+91-9414076426
Agency | May 12, 2025 | Company Update
अप्रैल 2025, गोवा। देश की प्रतिष्ठित ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कम्पनी जमना ऑटो इण्डस्ट्रीज लि. द्वारा अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को उत्साहित करने व उनकी साझेदारी को मजबूत करने व भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिये इस बार कम्पनी द्वारा हिन्दु नववर्ष का आगाज करते हुए 25 अप्रैल 2025 को भारत के प्रसिद्ध भ्रमणीय व खूबसूरत स्थल गोवा में एक शानदार मीट का आयोजन किया जिसमें जमना ऑटो इण्डस्ट्रीज द्वारा निर्मित सभी एलाईड प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन किया
जमना ऑटो इण्डस्ट्रीज द्वारा गोवा के ‘रैडीसन होटल गोवा कांडोलिम’ में एक शानदार कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आये चैनल पार्टनर्स ने भाग लिया। कम्पनी की ओर से श्री भूपेश कुमार मेहता ( प्रेसिडेंट आफ्रटर मार्केट ) व उनकी मार्केटींग टीम भी उपस्थित थी। कम्पनी द्वारा हमेशा कि तरह अपनी अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बाजार में लाने कि परंपरा के अनुरूप सभी नये प्रोडक्ट्स ग्राहकों के लिये भारतीय बाजार में उतारे जिनका प्रदर्शन इस कॉन्फ्रेंस में किया गया।
स्मरण रहे कि जमना ऑटो इण्डस्ट्रीज सस्पैंशन निर्माण में भारत व विश्व की अग्रणी कम्पनीयों में शामिल हो चुकी है कम्पनी द्वारा तकनीकी रूप से बेहतर व अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स ही बाजार में लाये जाते रहे है।
इस अवसर पर कम्पनी के श्री भूपेश कुमार मेहता ( प्रेसिडेंट आफ्रटर मार्केट ) ने उपस्थित सभी चैनल पार्टनर्स का आभार व्यक्त किया और सभी चैनल पार्टनर्स को उनके अच्छे प्रदर्शन करने व असाधरण योगदान देते हेतु सराहा और पुरूस्कृत किया। उन्होने कहा कि इस प्रकार की कॉन्फ्रेंस हमारी साझेदारी को मजबूत करने और भविष्य की विकास रणनीतियों की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक मंच के रूप में काम आती है समारोह का माहौल बहुत ही प्रोजिटिव था और सभी अतिथियों में उत्साह और प्रोत्साहन का प्रवाह था। समारोह में आये हुए सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
JAI वर्षो से एक प्रतिष्ठित ब्रांड रहा है और इसने हमेशा सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स बाजार को दिये हैं और यही वजह है कि JAI के पास कामर्शियल व्हीकल के ओईएम मार्केट में लीफ स्प्रिंग प्रोडक्ट की हिस्सेदारी है।
उल्लेखनीय है कि जमना ऑटो इण्डस्ट्रीज का नाम भारत ही नहीं वरन् विश्व की मल्टी लीफ स्प्रिंग बनाने वाली शीर्ष निर्माता कम्पनियों के समूह में आती है, जो ओ. ई. एम. व आफ्टर मार्केट व निर्यात में निरन्तर अपनी पहचान बना रही है। कम्पनी की योजना ऑटोमोबाइल सस्पेंशन सोल्यूशन में विश्व का लीडर बनने की है जिसके लिये कम्पनी ने लिफ्ट एक्सल, एयर सस्पेंशन और एलाईड कम्पोनेन्ट्स जैसे यू. बोल्ट व स्टैबलाईजर बार को जोड़कर अपनी रेंज को बढ़ाया है।